CHILDRENS DAY 2022

event

CHILDRENS DAY 2022

  • Start: | End :
  • -
  • TILHAR (S.P.N)

देश के उज्ज्वल भविष्य और उन्नति के कर्णधार प्यारे बच्चों, आप सभी को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
किसान इंटर कालेज में बाल दिवस के अवसर पर आयोजित बाल मेला का शुभारंभ  स्कूल के प्रबंधक - श्री अरुण यादव (चैनू )  जी व प्रधानाचार्य श्री सत्यपाल सिंह जी के द्वारा किया गया। बाल मेले में बच्चों के द्वारा तरह-तरह के स्टॉल लगाए गए थे। जिनमें कई तरह के व्यंजन व विज्ञान की प्रदर्शनी  से संबंधित माडल रखे हुए थे। बच्चों को ऐसी एक्टिविटीज  करते रहना चाहिए जिससे उनका मानसिक व शारीरिक विकास तेज गति से हो सके। बाल दिवस वह दिन है जो हर किसी को स्कूल के दोस्तों,के साथ पिकनिक, सेलिब्रेशन की याद दिलाता है. बाल दिवस हर साल 14 नवंबर को मनाया जाता है और यह स्वतंत्र भारत के पहले प्रधान मंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती का प्रतीक है।